Next Story
Newszop

भीलवाड़ा में 20 जुलाई काे निकलेगी भव्य दिव्य कावड़ यात्रा

Send Push

भीलवाड़ा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के पावन अवसर पर पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति, भीलवाड़ा के तत्वावधान में 20 जुलाई (रविवार) को शहर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सुबह 8:15 बजे गांधीनगर स्थित निंबार्क आश्रम से प्रारंभ होकर हरणी महादेव मंदिर पर सम्पन्न होगी, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, आरती एवं प्रसादी में भाग लेंगे।

समिति के मीडिया प्रभारी विक्रम झा के अनुसार, यह आयोजन निंबार्क आश्रम के पूज्य महंत श्री श्री 108 मोहन शरण जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगा। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। इसके लिए जल वितरण, स्वास्थ्य सेवाएं, ढोल-नगाड़े, संगीत दल और सुरक्षा प्रबंधों की पूरी व्यवस्था की गई है। यात्रा की विशेषता यह होगी कि श्रद्धालु सिर पर पवित्र गंगाजल लेकर “बोल बम” के जयघोष के साथ चलेंगे। शहर के प्रमुख मार्गों पर तोरण द्वार, पुष्पवर्षा, स्वागत पंडाल और प्रसादी वितरण की व्यवस्था भी की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Loving Newspoint? Download the app now