अनूपपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को पूरे मनोयोग से योगदान देना होगा। यह अभियान केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनजातीय समाज के विकास और परिवर्तन का सशक्त माध्यम है। अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी पूरी क्षमता और कौशल का उपयोग करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारना चाहिए। सभी मिलकर इस अभियान को जनहितकारी बनाएं, ताकि जनजातीय समुदाय आत्मनिर्भर बने और समग्र विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित कर सके। गुरूवार को मप्र के अनूपपुर जिले स्थित एक निजी होटल में आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने कहीं।
अपर कलेक्टर ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत अनूपपुर जिले के 371 जनजातीय ग्रामों को चुना गया है, जिसका मूल उद्देश्य जिले के जनजातीय समुदाय को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को सुदृढ़ करना है। यह अभियान जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने, आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है।
उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जे.पी. यादव ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के जनजातीय समुदाय को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाते हुए उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
जनजातियों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु संकल्पित भाव से कार्य करें तथा जनजातीय समाज को सशक्त बनाने की दिशा में योगदान दें। अभियान का लक्ष्य है कि जिले के अंतिम छोर तक हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाए, जिससे उनके सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शुरू की गई यह पहल ग्राम स्तर पर योजनाओं एवं सेवाओं की बेहतर पहुँच, पारदर्शिता, जवाबदेही और नवाचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से है। शासन की ओर से जनजातीय समुदाय के लिए चिन्हित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का संकल्प लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
शांति समझौते के लिए Putin ने जेलेंस्की के सामने रखी दी हैं ये तीन प्रमुख शर्तें
मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकलीˈˈ सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान
क्या सचमुच महामृत्युंजय मंत्र टाल सकता है अकाल मृत्यु? इस पौराणिक वीडियो में जाने शिव के इस दिव्य मंत्र की महिमा
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापनˈˈ और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
सीरिया में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, राजनीतिक बयानबाजी बड़ी वजह: संयुक्त राष्ट्र