बुरहानपुर, 20 अप्रैल . वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रघुनाथ चाैधरी का रविवार काे निधन धाे गया. वे 73 साल के थे और पिछले कुछ दिनाें से बीमार चल रहे थे. सोमवार सुबह 11 बजे नेपानगर के मसक नदी स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पूर्व विधायक चौधरी ने 1998 में नेपानगर से विधानसभा चुनाव जीता था. उन्होंने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को 295 वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि 2003 के विधानसभा चुनाव में वो अर्चना चिटनीस से हार गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले चौधरी को 1998 में पूर्व मंत्री स्व. तनवंत सिंह कीर के स्थान पर कांग्रेस ने टिकट दिया था. वो एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड के लिए लगातार संघर्षरत रहे. नेपानगर के भातखेड़ा वार्ड में रहने वाले चौधरी के दो बेटे हैं. बड़े बेटे सचिन चौधरी किसान हैं और छोटे बेटे हेमंत चौधरी वकील हैं.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
भारत से तनाव के बीच, क्या पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश?
एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, 'लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था'
अशोक गहलोत ने आरटीई और फीस पुनर्भरण योजना में अनियमितताओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
WATCH: नसीम शाह ने डाली 'बॉल ऑफ PSL 2025', डेविड वॉर्नर की बत्ती हुई गुल