सोनभद्र, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओबरा थाना पुलिस ने मां की हत्या में फरार चल रहे इनामी आराेपित बेटे काे साेमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मूलरूप से झारखंड राज्य का रहने वाला खेटू भुइया अपनी मां पुचिया देवी (54) के साथ ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रहता था। बीते वर्ष सात अप्रैल 2024 को उसने परिवारिक कारणाें से अपनी मां की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी थी। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। गिरफ्तारी न होने पर उसके मूल निवास की सम्पत्ति काे कुर्क करने की कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद भी वह पुलिस की पकड़ से दूर था। बीती देर रात पुलिस काे सूचना मिली की आराेपित किसी काम से बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास आया है। माैके पर पहुंची पुलिस ने उसे धर दबाेचा। गिरफ्तार आराेपित काे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
———–
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
You may also like
रांची : शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
विंबलडन 2025: सिनियाकोवा ने 5वीं वरीयता प्राप्त झेंग को हराया, वांग जिन्यू दूसरे राउंड में पहुंचीं
मातारानी ने 02 जुलाई 2025 से इन राशियों की किस्मत में लिख दिया राजयोग, अब सबकुछ होगा इनके हाथ में
चिकित्सक समाज के सच्चे नायक होते हैं : बीना रस्तोगी
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार विकास के आधार स्तंभ: उप मुख्यमंत्री शुक्ल