गाजियाबाद, 01 जून . शालीमार गार्डन पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर रविवार को एक घर में छापा मार कर देह व्यापार में लिप्त तीन पुरुषों व एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से तीन मोबाइल व आपत्तिजनक साम्रगी बरामद हुई है. पुलिस ने तीन महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है. पकड़ी गई महिला मकान की मालकिन है. आराेप है कि वह महिलाओं को देह व्यापार में अच्छा लाभ कमाने का लालच देकर ग्राहकों को स्वंय सम्पर्क कराती थी. फिर उनकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर व उन्हें वायरल करने की धमकी देकर देह व्यापार कराती थी.
डीसीपी निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन ने पुलिस फ़ोर्स के साथ प्लांट सी तीन विक्रम इन्कलेव थाना शालीमार गार्डन में छापा मारा. जहां पर ग्राउंड फ्लोर पर देह व्यापार का अनैतिक कार्य किया जा रहा था.. छापे के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर देह व्यापार कराये के आरोप में साेनिया विहार निवासी हनी ठाकुर, महेंद्रगढ़ निवासी मिंटू, एक अज्ञात और मकान मालकिन काे गिरफ्तार किया है. तीन महिलाओं का रेस्क्यू भी किया है. उन्हाेंने पुलिस काे बताया कि मकान मालकिन ने उन्हें माेटा पैसा कमाने का लालच देकर इस धंधे में उतारा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ फरमान अली
You may also like
उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जदयू नेता राजीव रंजन का बयान, 'आन-बान-शान हैं नीतीश कुमार'
'कायस्थ महापंचायत' में मतदान दिवस को 'कर्तव्य दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय, 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' की रखी गई मांग
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर वसीम अकरम और मुरलीधरन के बड़े रिकॉर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट में रच सकते हैं यह इतिहास
बिहार : निशांत की राजनीति में आने की चर्चा फिर शुरू, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया जदयू की 'नई उम्मीद'
कांवड़ यात्रा में शामिल असामाजिक तत्वों से सच्चे भक्तों का अपमान होता है : राकेश टिकैत