Next Story
Newszop

नारनौलः भूख हड़ताल पर बैठी 81वर्षीय बुजुुर्ग महिला

Send Push

नारनाैल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ में अंबेडकर चौक पर पिछले 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे गांव माजरा खुर्द के पंच की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। उसके मुंह से खून बहने लगा है। वहीं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए उसकी 81 वर्षीय मां भूख हड़ताल पर बैठ गई है।

गांव माजरा खुर्द के वार्ड नंबर पांच से पंच सुरेंद्र यादव की भूख हड़ताल के कारण हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और मुंह से आज खून भी बहना शुरू हो गया। महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की टीम धरना स्थल पर पहुंची। पंच सुरेंद्र के स्वास्थ्य की जांच की उसके बाद उसे अस्पताल एंबुलेंस के द्वारा ले गई और वहां भर्ती करवाया। पंच ने कहा कि उपायुक्त ने बीडीपीओ को सरपंच के खिलाफ जांच के आदेश दिए हुए थे। जो वह समय कल पूरा हो चुका है लेकिन आज तक जांच निकल कर सामने नहीं आई है। उसकी तबीयत खराब हो गई है। उसके मुंह से खून बहना शुरू हो गया है क्योंकि उसके मुंह में छाले हो गए हैं।

लगभग 81 वर्षीय लाली देवी ने रोते हुए बताया कि अपने बेटे को न्याय दिलवाने के लिए वह भी आज भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उसका कहना है कि मेरे बेटे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। लेकिन अभी तक प्रशासन जागा नहीं है। वह तब तक भूख हड़ताल पर बैठी रहेगी, जब तक उसके बेटे को न्याय नहीं मिल जाता।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now