New Delhi, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर अपने पहले से निर्धारित 3 अक्टूबर के भारत बंद को स्थगित करने की घोषणा की है. बोर्ड ने यह फैसला हिंदू भाइयों के धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर लिया है. इसके साथ बोर्ड ने भारत बंद की नई तिथियों की घोषणा जल्द किए जाने की जानकारी दी है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
के प्रवक्ता डॉ. सैयद क़ासिम रसूल इलियास ने बताया कि भारत बंद की तारीखों पर ही देश के कुछ राज्यों में इन्हीं तिथियों हमारे हमवतन भाइयों के धार्मिक त्योहार आयोजित हो रहे हैं. इस कारण मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में बोर्ड के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉबोर्ड के अध्यक्ष के अलावा महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दिदी, प्रवक्ता एवं तहफ़्फ़ुज़-ए-औक़ाफ़ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक
डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास समेत बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में सभी परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत बंद को फिलहाल स्थगित किया जाए. इसलिए 3 अक्टूबर का भारत बंद स्थगित किया जाता है. इसके साथ ही उन्होेंने बताया कि वक्फ संशोधित विधेयक को लेकर प्रस्तावित भारत बंद की नई तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.
वक्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ़ बोर्ड का विरोध आंदोलन पूर्ववत जारी रहेगा और सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद
You may also like
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म
अमेरिका की नौकरी छोड़कर दूध बेचना किया` शुरू, 20 गाय से बना लिया 44 करोड़ रुपए की कंपनी
Bihar: तेज प्रताप यादव ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोका, तर्क देकर समर्थकों को बताई ये बात, जानें
अपने इस अंग में खीरे डाल कर` बेच रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश