-बदरी-केदार धाम में निरंतर चल रही यात्रा: हेमंत द्विवेदी
देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरी-केदार धाम में बरसात के बावजूद तीर्थयात्रियों का आगमन निरंतर जारी है और अब तक 25 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दोनों धामों में दर्शन किए हैं।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि सावन माह में केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में बढ़ गई है और धामों में बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।
बीते सप्ताह जहां प्रतिदिन दो से ढाई हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच रहे थे, वहीं बीते शुक्रवार 18 जुलाई को 6,432 और 19 जुलाई शनिवार को 9,315 व 20 जुलाई रविवार को 12,534 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। कुल 13,91,348 तीर्थयात्रियों ने रविवार 20 जुलाई देर शाम तक दर्शन किए।
बदरीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की संख्या डेढ़ हजार प्रतिदिन से कहीं अधिक बढ गई है। शनिवार 19 जुलाई को 1766 और रविवार को 7943 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और 20 जुलाई रविवार देर शाम तक कुल 11,69197 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं। इस तरह रविवार शाम तक बद्रीनाथ और केदारनाथ दोनों धामों में 25,60,545 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किया।
द्विवेदी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं और बदरीनाथ धाम व केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार और बीकेटीसी ने यात्रा प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्थाएँ की हैं, जिसके चलते यात्रा सुगमता से चल रही है।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˏ
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ