बाराबंकी 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के संयुक्त तत्वावधान में इंस्पायर अवॉर्ड-मानक योजना के अंतर्गत 24 जुलाई 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी के ऑडिटोरियम में जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शैक्षिक सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के चयनित छात्रों द्वारा कुल 273 नवाचारी मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बाराबंकी, अमेठी और अंबेडकरनगर जनपदों के छात्रों की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल योगेंद्र कुमार सिंह एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ विवेक नौटियाल द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथियों एवं निर्णायक मंडल का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व चंदन का पौधा देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी मॉडल का अवलोकन किया गया।
निर्णायक मंडल में डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. पंकज चौधरी, विनायक तिवारी, प्रीति अवस्थी, ज्ञान प्रकाश, जयप्रकाश पटेल, विजय कुमार गुप्ता, डॉ. अखिलेश राय, डॉ. संतोष कुमार एवं अखिलेश वर्मा शामिल रहे। भारत सरकार द्वारा नामित पर्यवेक्षक सुनील कुमार भार्गव ने भी मॉडलों का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया।जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों की जिज्ञासा और प्रतिभा को सराहा। संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री नौटियाल ने विद्यार्थियों को स्पोर्ट्समैनशिप के साथ-साथ असफलता को सीख के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा दी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बच्चों के मॉडल देखे और कहा कि आज के ये नन्हें वैज्ञानिक ही कल भारत को विश्वगुरु बनाएंगे।
राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागी
2023-24 चयनित छात्र: समीक्षा श्रीवास्तव (आचार्य श्री चंद्र इंटर कॉलेज), आरुषि वर्मा (काकरी त्रिवेदीगंज), मोहित कुमार (राजकीय इंटर कॉलेज), अरुण कुमार (गढ़ी रखमऊ), प्रीतम सिंह (जहांगीराबाद), प्रिया (माती), दिवाकर (सोढ़वा)।
2024-25 चयनित छात्र: अंकित (कोयबा), कृष्णा कनौजिया (उधवापुर), एतमस (टिकरिया), गनेश सैनी (डलमऊ), उज्जवल पांडे (हीडी पकरिया, अंबेडकरनगर), बसखारी विद्यालय (अंबेडकरनगर)।
पूजा पाल ने साझा किया जापान का अनुभव
वर्ष 2021-22 में चयनित और जापान जाकर अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर चुकीं बाल वैज्ञानिक पूजा पाल ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और अपना अनुभव साझा किया। उनकी उपस्थिति ने बच्चों को प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
Rajasthan: छात्रों ने पहले ही दे दी थी छत से पत्थरों के गिरने की चेतावनी, लेकिन शिक्षक नजरअंदाज कर करते रहे नाश्ता
जबˏ गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
न ˏ नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
26 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
खून ˏ और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज, गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा