गाजियाबाद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर एक व्यक्ति के खाते से पौने तीन लाख रुपये निकाल लिया. पीड़ित के बेटे ने मोबाइल देखा तो खाते से रकम कटने का पता चला. ट्रांजेक्शन को लेकर उनके पास कोई ओटीपी नहीं आया. इस मामले मे मसूरी थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंद्रगढ़ी डासना देहात की एनटीपीसी कॉलोनी में रहने वाले वेदप्रकाश के अनुसार उनका खाता केनरा बैंक की गोविंदपुरम शाखा में है. 30 सितंबर की शाम उनके मोबाइल पर पीएम योजना की एपीके फाइल आई. यह फाइल उन्हें Indian किसान युवा जागरूक संगठन नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से मिली थी.
इस ग्रुप में उन्हें धर्मवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया था और एपीके फाइल किसी अनजान नंबर से ग्रुप पर डाली गई थी. गलती से उन्होंने फाइल को डाउनलोड कर लिया. इसके बाद उनके मोबाइल में बिना अनुमति के कई नए सर्विसेज के लॉगिन और एक्टिवेशन मैसेज आने लगे, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. चार अक्तूबर की रात करीब 11 बजे उनके बेटे ने मोबाइल देखा तो मोबाइल हैक होने का पता चला. तब तक उनके खाते से 2.70 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. वेदप्रकाश का कहना है कि उनके मोबाइल पर किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं आया. एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर आज रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
ओडिशा : भाजपा के एससी-एसटी नेतृत्व प्रशिक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर शासन मजबूत करना : रबी नारायण नाइक
Honey: शहद खाने के इस नियम का पालन नहीं किया तो दवा की जगह जहर बन जाएगा शहद, जल्दी जान लें ये बात
इस हफ्ते सिनेमाघरों में हॉलीवुड का राज, एक बॉलीवुड फिल्म की रिलीज
छिंदवाड़ा कांड पर कांग्रेसी तमिलनाडु में धरना दें: सीएम मोहन यादव
चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, सोने में स्थिरता