कानपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज मर्चेंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए कुल 60 लाभार्थियों को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र वितरित किए गए. समाधान दिवस में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों को सात दिवस के भीतर निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए और कहा कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण पक्षकारों को संतुष्ट करके ही किया जाए.
कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रकरणों का मौके पर समाधान हुआ. प्रार्थी दिनेश चन्द्र निवासी परमट द्वारा दिव्यांगजन पेंशन हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आय प्रमाण पत्र जारी किया गया. प्रार्थिनी अख्तरी बेगम ने राशन कार्ड से तीन सदस्यों के नाम कटवाने का निवेदन किया था, जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित कर उनका प्रकरण तत्काल निस्तारित किया गया. प्रार्थिनी नीता निवासी बाकरगंज का नया राशन कार्ड जारी कराया गया, जबकि नसरीन वसीम निवासी बेगमपुरवा के राशन कार्ड में दो यूनिट की वृद्धि कर दी गई.
इसी प्रकार प्रार्थिनी सौम्या गौतम निवासी मंधना द्वारा आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया. प्रार्थिनी पुष्पा देवी निवासी जरौली गांव की भूमि खाते में कम्प्यूटर त्रुटि को सुधारने हेतु राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया और त्रुटि तत्काल दुरुस्त कर दी गई. इसके अतिरिक्त एक दिव्यांग महिला को मौके पर ही उसकी भूमि का कब्जा दिलाया गया, जिससे उपस्थित लोगों में प्रशासनिक तत्परता का सकारात्मक संदेश गया.
आज आए 110 प्रकरणों में राजस्व विभाग के 39, पुलिस के 22, डूडा, नगर निगम, केस्को और केडीए से आठ-आठ, बीएसए कार्यालय से तीन, डीएसओ से चार तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थे.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर हैं : प्रवीण खंडेलवाल
आरएसएस देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है: शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी` फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
रोहित शर्मा से BCCI ने छिनी कप्तानी, छलका दिग्गज खिलाड़ी का दर्द, नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात
भारी बारिश से जलपाईगुड़ी जलमग्न, बानरहाट-बिन्नागुड़ी में भी बाढ़ के हालात