जम्मू, 3 जून (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पत्नी संगीता अरुण जेटली ने हाल ही में केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर जम्मू-कश्मीर के लोगों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से जम्मू से मुंबई के बीच चलने वाली रेल सेवा को प्रतिदिन संचालित किए जाने की मांग की। संगीता जेटली ने कहा कि बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के लोग मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में कार्यरत हैं लेकिन वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में केवल चार दिन ही चलती है। उन्होंने गरीब रथ जैसी किफायती एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का भी सुझाव दिया जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को राहत मिल सके।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उड़ानें रद्द होने और रेल सेवाएं बाधित होने का भी उल्लेख किया, जिससे जम्मू के लोगों को भारी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने आपातकालीन स्थितियों में विश्वसनीय परिवहन विकल्प और तैयारी की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही संगीता जेटली ने डोगरी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर डोगरी सैटेलाइट चैनल शुरू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि यह योजना उनके पति अरुण जेटली के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी जिसे अब लागू किया जाना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने मुंबई स्थित डोगरा समाज ट्रस्ट की संरक्षिका निधि डोगरा की ओर से एक ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा जिसमें डोगरा समाज की चिंताओं और मांगों का उल्लेख था। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उचित विभागों को संदर्भित करने का आश्वासन दिया। संगीता जेटली की यह पहल जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों के लिए उनकी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
Health Tips- शरीर में हो गई हैं प्रोटीन की कमी, तो काबुली चने के साथ इन चीजों को मिलाकर करे सेवन
ग्लोबल सुपर लीग : बारिश ने बुझाई उम्मीदें, स्टैग्स और राइडर्स के बीच मुकाबला रद्द
विराट कोहली ही जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु भगदड़ केस में सौंपी रिपोर्ट, गंभीर लापरवाहियों का जिक्र
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेत है? एक्सपर्ट से जानें˚
Tesla Cars- टेस्ला की ये कारें फुल चार्ज होने पर चलती हैं 500 km से भी ज्यादा, जानिए इनके बारे में