हमीरपुर, 24 अप्रैल . गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हरकत कर पर्यटकों की हत्या की निंदा करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कैण्डल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी.
बीते दो दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी. उसी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक चंद्र के नेतृत्व में मौदहा देवी चौराहे से शहीद स्मारक तक कैण्डल मार्च निकाला गया और शहीद स्मारक में दो मिनट का मौन धारण कर हमले में शहीद होने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी. साथ ही सरकार से कहा कि पाक द्वारा बार-बार ऐसी नापाक हरकत करने को लेकर सरकार को पाक के नापाक इरादों का बदला लेना चाहिए. इस समय पूरा देश सरकार के साथ है.
पहलगांव में हिंदुओं के नरसंहार को लेकर हिंदुओं में दिखा भारी आक्रोशपहलगांव में मृतक हिंदुओं को श्रद्धांजलि देते हुए सुमेरपुर कस्बे के रामलीला मैदान में सैकड़ों हिंदुओं के द्वारा निकला गया. नगर के रामलीला मैदान में कैंडल जला कर हिंदुओं को दी गई. नम आंखों से श्रद्धांजलि, आतंकवादी व पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. हिंदुओं को चुन चुन कर मारने वाले हत्यारे आतंकियों को खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को लेकर सैकड़ों हिंदुओं ने सरकार से की मांग की है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
दरिंदे सैयद नसरूर ने काट दिए तीन गायों के थन, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग 〥
बिजनेस: रुपया 38 पैसे बढ़कर 2025 के उच्चतम स्तर 84.58 पर बंद हुआ
History of caste census in India : राजनीति और भविष्य: क्या मायने रखती है जातिगत गणना?
बिजनेस: भारत के डर से बचने के लिए पाकिस्तान की वायुसेना ने ट्रंप की कंपनी से किया सौदा!
अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको की चार दिवसीय भारत यात्रा, कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद