Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने दिल्ली हाट आग्निकांड से प्रभावित 24 शिल्पकारों को दी पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि

Send Push

नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में आईएनए स्थित बीते 30 अप्रैल को हुए दिल्ली हाट आग्निकांड से प्रभावित 24 शिल्पकारों को पांच-पांच लाख रुपये प्रति स्टॉल की राहत राशि प्रदान की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। यह जानकारी सीएओ दिल्ली ने शुक्रवार को अपने एक्स अकांउट पर साझा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आग ने केवल स्टॉल नहीं बल्कि अनेक कारीगरों के सपनों और वर्षों की तपस्या को भी क्षति पहुंचाई। यह सहयोग केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि उस भरोसे का प्रतीक है कि संकट की घड़ी में दिल्ली सरकार आपके साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित शिल्पकारों को दिसंबर 2025 तक नि:शुल्क स्टॉल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार उन सभी शिल्पकारों के साथ खड़ी है जो अपनी कला से इस शहर को गरिमा, रंग और पहचान देते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now