Next Story
Newszop

युवक की झटका तार की चपेट में आने से मौत, गांव में मचा कोहराम

Send Push

– परिजनों ने थाने में किया हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के चंदेल डड़िया गांव में शनिवार तड़के हुए हादसे में 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही रवि कुमार बिन्द के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की।

रवि कुमार शनिवार सुबह खेत में शौच के लिए गया था। लौटते समय वह धान के बेहन को पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाए गए बिजली चालित तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन को हादसे की सूचना मिली तो वे आनन-फानन में रवि को लेकर कछवा स्थित क्रिश्चियन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन का आरोप है कि गांव के रमाशंकर, केशव प्रसाद और सिद्धनाथ ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए झटका तार लगाया था, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक के बड़े भाई, जो पेशे से डॉक्टर हैं, ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चील्ह थाने में तहरीर दी है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे चील्ह थाने पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग की। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी नितेश कुमार सिंह ने परिजनों से बातचीत कर हरसंभव मदद और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now