जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली में Monday की शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद जबलपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुटी है.
जबलपुर प्रतिबंधित संगठन सिमी का गढ़ भी माना जाता था. सिमी के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी कई साल पहले यहां से पकड़े जा चुके हैं. इतना ही नहीं शहर के कई इलाकों में एनआईए जैसी बड़ी जांच एजेंसियां भी कई बार छापेमारी कर कई संदिग्धों को पकड़कर ले जा चुकी हैं. इसके साथ-साथ जबलपुर में सैन्य मुख्यालयों और सुरक्षा संस्थानों का होना इसे और भी संवेदनशील बनाता है. ऐसे में पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पैनी निगाह लगातार शहर की संवेदनशील जगहों पर बनी हुई है. हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
जबलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कोई घटना न हो इसको लेकर आरपीएफ, जीआरपी की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. कुछ टीम डॉग स्क्वॉड के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही हैं. Monday की रात से शुरू हुआ तलाशी अभियान लगातार चल रहा है. डॉग स्क्वॉड के साथ रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सर्चिंग के लिए रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी की टीमें बड़ी संख्या में तैनात हैं. यात्रियों के बैग की तलाशी ली जा रही है. जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि यात्रियों को हिदायत दी जा रही है और यात्रियों के सामान की बाकायदा जांच भी की जा रही है. अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को लावारिस सामग्री मिलने पर उसे हाथ न लगाने और तत्काल ड्यूटी में तैनात जवानों या रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों को सूचना देने की अपील की जा रही है.
सुरक्षा के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाके बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और ऐतिहासिक महत्व की इमारत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इतना ही नहीं होटल, लॉज, मुसाफिर खानों की जांच की जा रही है. वहीं शहर के सभी मार्गों से आने और जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी पुलिस के जवान कर रहे हैं. संदेह होने पर दोपहिया के साथ-साथ चारपहिया वाहनों को रोककर भी तलाशी ली जा रही है. इसके साथ-साथ एयरपोर्ट, डिफेंस फैक्ट्रियां और धार्मिक स्थलों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाकर हर संदिग्ध की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

Rajasthan VDO Answer Key 2025: ऐसे चेक करें राजस्थान वीडीओ परीक्षा की आंसर-की, आज एक्टिव हो रहा डाउनलोड लिंक

खेलते-खेलते 25 फुट गहरी कुई में गिरे 'डॉगेश' भाई, अंदर का नजारा देख लोगों के उड़े होश, साथ बैठा था सांप

मुझे किस आधार पर पार्टी से निकाला, पार्थ ने जेल से रिहा होते ही ममता को लिखा पत्र

भिंडी के साथˈ ये चीजें कभी न खाएं! वरना हो सकता है नुकसान, खुद भी पढ़ें और औरों को भी जाकरूक करें

Ashes Series: पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट हुए चोटिल





