रायपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की जानकारी दी है। विभाग ने बताया है कि प्रदेश के बस्तर, कांकेर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, रायगढ़, कोरबा सहित 19 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा ,और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यह प्रणाली ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय चक्रीय परिसंचरण के साथ बनी हुई है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटों में सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा रामानुजगंज (12 सेमी) में दर्ज की गई, जबकि अन्य स्थानों जैसे चलगली, सुहेला, तखतपुर, पलारी, कुसमी आदि में 8–11 सेमी बारिश हुई। इस दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान 32°C और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21°C रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
'पटक पटक कर मारेंगे' से 'समुद्र में डुबो देंगे' तक...भाषा विवाद पर राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग तेज़
ट्रंप का भारत और पाकिस्तान के संघर्ष पर नया दावा, कहा- 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे'
सोनार किला' संकट में! हजार साल पुरानी दीवारों में पड़ीं दरारें, इतिहास की अमूल्य धरोहर के सामने खड़ा हुआ खतरा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग में दरार के बाद राजस्थान पुलिस सतर्क! टॉप-25 गैंगस्टरों की नई सूची में 12 नए नाम शामिल, गैंगवॉर की आशंका
रूपर्ट मर्डोक, द वाल स्ट्रीट जर्नल, न्यूजकॉर्प पर ट्रंप ने दायर किया मुकदमा