हुगली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिंगुर में टाटा की नैनो कार का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन अब हुगली जिले के पोलबा के सुगंधा में एक लाख की इलेक्ट्रिक चारपहिया कार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को बैटरी चालित टोटो के उद्घाटन समारोह में मंच से तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह घोषणा की। उनके साथ टिफोज़ कंपनी के प्रमुख शांतनु घोष भी मौजूद थे ।
कुणाल घोष ने कहा कि सिंगुर में नैनो प्रोजेक्ट न होने का कारण उद्योग नहीं, बल्कि जमीन विवाद था। तीन फसल वाली जमीन पर उद्योग के खिलाफ आंदोलन हुआ था लेकिन सुगंधा में दिल्ली रोड के किनारे 12 एकड़ जमीन पर पहले से ही टिफोज़ कंपनी बीएलडीसी पंखे बना रही है। वहीं से अब एक लाख की इलेक्ट्रिक कारें बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा, “यहां तेल की जरूरत नहीं, कुशल श्रमिक मौजूद हैं, जो बैटरी से चलने वाले वाहन बना सकते हैं। इस तरह कम कीमत की चारपहिया गाड़ियां बनेंगी। इस पर चर्चा हो चुकी है।”
वहीं शांतनु घोष ने बताया कि दिवाली के बाद कार का मॉडल पेश किया जाएगा और जनवरी 2026 में इसका औपचारिक लॉन्च संभव है। उन्होंने कहा, “सिंगुर में नैनो न बनने की कसक अब सुगंधा में बनने वाली एक लाख कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार से दूर होगी। इसके साथ सहायक उद्योग भी खड़े होंगे और इलाके का चेहरा बदल जाएगा।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
इंदौर में निकला झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियों का कारवां, देखने के लिए उमड़ी भीड़
पंजाब में मुसीबत की घड़ी में केजरीवाल गुजरात दौरे पर भागे: वीरेंद्र सचदेवा
जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक, मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत: अमर कुमार बाउरी
सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि
Neelam Giri Hot Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में दिखाया सेक्सी लुक, वीडियो वायरल