वाराणसी,07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को टेढ़ीनीम स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत स्व.कुलपति तिवारी के आवास पर श्री काशी विश्वनाथ के रजत चल प्रतिमा का हरियाली श्रृंगार शुक्रवार को होगा। श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को बाबा विश्वनाथ और उनके परिवार के विग्रह को काशीवासी झूले पर विराजमान झूलनोत्सव की परम्परा का निर्वहन करेंगे। इसके लिए महंत आवास पर गुरूवार को पूरे दिन साफ सफाई के साथ तैयारी चलती रही।
महंत परिवार के अनुसार श्रावण पूर्णिमा पर बाबा की चल प्रतिमा का राजसी श्रृंगार के बाद सायंकाल टेढ़ीनीम से बाबा विश्वनाथ के मंदिर ले जाया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह में परंपरागत रुप से शिव परिवार के विग्रह को झूले पर विराजमान कराया जाएगा। महंत पुत्र वाचस्पति तिवारी ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा पर परंपरा के अनुसार टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से भगवान शिव परिवार की चल प्रतिमा गर्भगृह में प्रतिष्ठत की जायेगी। नाटकोट क्षेत्रम् के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज व डमरूवादन के बीच बाबा की चल रजत प्रतिमा विश्वनाथ मंदिर ले जाई जायेगी। वहां गर्भगृह में प्रतिमा प्रतिष्ठित करने के उपरांत बाबा का पूजन कर झुलनोत्सव मनाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के दावों को किया खारिज
एसआईआर प्रकिया में की गई धोखाधड़ी, राहुल गांधी ने किया पर्दाफाश: उदित राज
छत्रपति शिवाजी के बाघ नख देखकर इतिहास की याद आती है: मोहन भागवत
विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव, वोटरों को कर रहे गुमराह: योगेश कदम
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने का आसान तरीका: घर बैठे करें आवेदन, डाक से मिलेगा नया लाइसेंस!