Next Story
Newszop

रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में 24 अप्रैल तक प्रवेश बंद

Send Push

सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल . रणथंभौर फोर्ट स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है. श्रद्धालुओं के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर में 24 अप्रैल तक एंट्री बंद रहेगी. इसे लेकर वन विभाग ने सोमवार देर शाम एक आदेश जारी किया.

मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद करने से नाराज लोगों ने धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है जब तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

सोलह अप्रैल को अपनी दादी और चाचा के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन कर लौट रहे सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन पर बाघिन ऐरोहेड के फीमेल शावक ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर हमला कर दिया था. हमले में कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी.

इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. घटना के बाद रणथंभौर के सीसीएफ अनूप केआर ने एक आदेश जारी कर त्रिनेत्र गणेश जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मार्ग को एहतियात के तौर पर आगामी पांच दिनों के लिए बंद कर दिया था.

वन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश को सोमवार को पांच दिन पूरे हो गए थे, लेकिन त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर अभी भी टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है. इसे देखते हुए रणथंभौर के सीसीएफ अनूप केआर ने एक बार फिर एक नया आदेश जारी करते हुए त्रिनेत्र गणेश मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए 24 अप्रैल तक के लिए बंद रखने का निर्णय किया है.

त्रिनेत्र गणेश मार्ग के आसपास अभी भी टाइगर का मूवमेंट है. वहीं इसी मार्ग पर टाइगर टी-107 सुल्ताना ने मिश्र दर्रा के पास एक गुफा में शावकों को जन्म दिया है. जिसके चलते इस रास्ते पर सुल्ताना का भी मूवमेंट है.

ऐसे में वनविभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के बतौर एक नया आदेश जारी कर त्रिनेत्र गणेश मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए 24 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए है.

रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक से नाराज होकर मंगलवार को गणेश श्रद्धालुओं ने गणेश धाम गेट पर धरना शुरू कर दिया. श्रद्धालुओं का कहना है कि जब तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रवेश नहीं दिया जाएगा, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now