रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, New Delhi, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग Jharkhand और Jharkhand एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ.
प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में किया गया था. विगत 27 से 30 सितम्बर तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से 765 एथलीटों ने भाग लिया.
ओवरऑल विजेता के रूप में रेलवे स्पोर्ट्स ने 274 अंकों के साथ बाजी मारी. पुरुष वर्ग में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) 174 अंकों के साथ विजेता बना, जबकि महिला वर्ग में रेलवे स्पोर्ट्स ने 175 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वहीं पुरुष वर्ग में एसएससीबी के मणिकांता एस ने 100 मीटर 10.19 सेकंड में पूरा कर 1142 अंकों के साथ बेस्ट एथलीट का खिताब जीता. महिला वर्ग में रेलवे की पूजा ने 800 मीटर दौड़ 2:03.16 मिनट में पूरी कर 1107 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब अपने नाम किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेल निदेशक शेखर जमुआर और विशिष्ट अतिथि सुची सिंह, डॉ सरोजनी लकड़ा, शिवेंद्र नाथ दुबे सहित अन्य गणमान्य लोगों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. तकनीकी सहयोग कुलदीप सिंह, सोमनाथ मल्लिक और अन्य ने दिया. मंच संचालन मो फरीद ने किया.
कार्यक्रम में डॉ मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, एसके पांडेय सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
11-इंच डिस्प्ले और 7,040mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung का नया टैबलेट, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स
क्यों पवन कल्याण ने किया ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' का समर्थन?
आखिरी मौका! Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पर ₹24 हजार से ज्यादा की छूट
"OG BO Collection Day 6" पवन कल्याण की 'ओजी' ने 6 दिन में 200 करोड़ किए पार, जानें Jolly LLB 3 कितनी पीछे?
रावण दहन का शुभ मुहूर्त और शस्त्र पूजा की संपूर्ण विधि