प्रदेश सरकार ने प्रांतीय मेला घोषित किया, गंगा में प्रदूषण रहित, स्वच्छ एवं सुरक्षित नावों के संचालन पर जोर
वाराणसी,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गंगा महोत्सव और देव दीपावली पर्व को राज्य सरकार ने प्रांतीय मेला घोषित किेया है। महोत्सव की प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई है। बुधवार को वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस .राजलिंगम की अध्यक्षता में आगामी 05 नवंबर को आयोजित होने वाली देव-दीपावली के लिए बैठक बुलाई गई।
बैठक में कमिश्नर ने आगामी 01-04 नवंबर तक चार दिवसीय गंगा महोत्सव के लिए आयोजन स्थल राजघाट निर्धारित किया। जिसमें अच्छे कलाकारों के चयन करने के साथ वाराणसी के स्थानीय कलाकारों तथा प्रतिभागियों को मंच देने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग को पूरे आयोजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने, लेजर शो के दौरान चेत सिंह घाट पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया।
उन्होंने नगर निगम को बैरिकेडिंग करने तथा गंगा पार भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए घाटों पर बाढ़ बाद जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की सफाई करते हुए अगले डेढ़ महीने विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा। गंगाघाटों तथा प्रमुख मार्गों पर विद्युत सजावट के कार्यों के साथ शहर के सभी सरकारी भवनों तथा निजी भवनों पर भी लाइटिंग लगाने के लिए विमर्श किया गया।
स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा कैंप लगाने तथा नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी लगाते हुए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था बनाने को कहा गया। पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, अग्निशमन, जल पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया तथा गंगा में नावों का स्वच्छ, प्रदुषण रहित संचालन सुनिश्चित करने को निर्देशित करते हुए पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए सकारात्मक वातावरण बनाने को कहा गया।
बैठक में गंगा महोत्सव में कार्यक्रमों के लिए कलाकारों के चयन, दिया-तेल-बाती के वितरण, गंगा घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विद्युत सजावट, बजड़ा , नाव की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। एडीएम सिटी को गंगा समितियों, नाविक संगठनों के साथ लगातार बैठक करने को कहा गया । ताकि गंगा में नावों का उचित संचालन सुनिश्चित हो सके तथा सकारात्मक माहौल भी बनाया जाये। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव आदि की भी मौजूदगी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दी के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी`
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों`
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
खाटूश्यामजी के अगस्त को 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित, त्रैमासिक मेंटेनेंस का काम
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान`