नई दिल्ली, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को यहां सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे। भारत के सेमीकंडक्टर इको सिस्टम को गति देने के उद्देश्य से आयोजित इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे उद्घाटन करेंगे। वे 3 सितंबर को होने वाली सीईओ की राउंडटेबल में भी हिस्सा लेंगे। कॉन्फ्रेंस में 48 देशों के 2,500 प्रतिनिधि, 50 ग्लोबल लीडर्स सहित 150 स्पीकर, 350 से ज्यादा एग्जीबिटर्स समेत 20,750 से ज्यादा कंटेस्टेट हिस्सा ले रहे हैं।
सेमीकॉन इंडिया-2025 के तहत कार्यक्रम की प्रगति, सेमीकंडक्टर फैब और एडवांस पैकेजिंग प्रोजेक्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर की तैयारी, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डवलपमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन, निवेश के अवसर, राज्यस्तरीय नीति के कार्यान्वयन जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।साथ ही डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (डीएलआई) योजना के अंतर्गत पहल, स्टार्टअप इको-सिस्टम के विकास, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य की रुपरेखा को रेखांकित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के हालिया जापान यात्रा दौरे में, दोनों देशों के बीच 21 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें सेमीकंडक्टर और एआई क्षेत्र में सहयोग प्रमुख है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे में टोक्यो इलेक्ट्रॉन के सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा भी किया। जापान को वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट्स और मटेरियल का नेतृत्वकर्ता माना जाता है।
भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग एंड टेक्नोलॉजी डवलपमेंट के केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने के लिए साल 2022 में बेंगलुरु और 2023 में गांधीनगर और 2024 में ग्रेटर नोएडा में ऐसे सम्मेलन आयोजित किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
जम्मू आपदा : भाजपा नेता सुनील शर्मा ने पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद की उठाई मांग, सरकार पर गंभीर आरोप
डायबिटीज, मोटापा और दिल की बीमारियों में फायदेमंद सूरजमुखी के बीज, जानिए इसके अनगिनत फायदे
ब्रेस्ट` साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
हाइवे पर एक व्यक्ति की मौत...
कुछ सेकंड में बची जान! नैनीताल हाईवे पर कार पर गिरा विशाल पत्थर, देखें डरावना VIDEO