Next Story
Newszop

मुड़िया मेले में गंदगी से आहत नजर आए डीएम-एसएसपी, स्वयं संभाली व्यवस्थाएं

Send Push

मथुरा, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय मुड़िया मेले की व्यवस्थाओं का दूरगामी संदेश देने के लिए डीएम व एसएसपी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। व्यवस्थाओं में त्रुटि मिलने पर दोनों अधिकारी स्वयं व्यवस्थाओं को संभालने में तनक भी झिझक नहीं रहे। डीएम का खास ध्यान सफाई पर है। उन्हें श्रद्धालु भक्तों को स्वच्छता का दूरगामी संदेश देना है।

मंगलवार दोपहर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार निरीक्षण पर निकले तो मानसी गंगा मुकुट मुखार बिंद मंदिर परिसर के अंदर दोना और गिलास के ढेर लगे मिले। दोनों ही अधिकारियों ने बिना झिझके मंदिर कर्मचारियों को हटाकर स्वयं कूड़ा उठाना शुरू कर दिया। डीएम एवं एसएसपी को कूड़ा उठाते देख हर श्रद्धालु दंग रह गया। इतना ही नहीं कूड़ा उठाकर कूड़े दान में भरकर मंदिर से बाहर डलवाया। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुड़िया मेला में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कई जगह प्रसाद के दोनों गिलास पड़े मिले हैं, जिनसे श्रद्धालु भक्तों के पैरों में गंदगी चिपक रही है, जिन्हे उठाकर कूड़ेदान में डाला गया है। लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now