सोनीपत, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोहाना क्षेत्र अंतर्गत बिना भुगतान के पेट्रोल भरवाकर कार
सहित फरार होने की घटना में थाना बरोदा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार
को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह घटना 29 जुलाई 2025 की सुबह की है, जब एक लाल रंग की स्विफ्ट
कार सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप, भैंसवान खुर्द से 700 रुपये का पेट्रोल भरवाकर बिना
पैसे दिए मौके से भाग गई। पेट्रोल पंप के प्रबंधक कृष्ण, निवासी मोई हुडा, ने थाना
बरोदा में शिकायत दी थी कि सुबह स्विफ्ट कार आई और 700 रुपये का पेट्रोल डलवाकर बिना
भुगतान किए निकल गई। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज
कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम में नियुक्त उपनिरीक्षक उदय की अगुवाई में की गई
कार्रवाई में आरोपी साहिल, निवासी खेड़ी आसरा (झज्जर) और परवीन, निवासी चिड़ाना (सोनीपत)
को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई
है। गिरफ्तार दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में
जेल भेज दिया गया। थाना बरोदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पेट्रोल चोरी की यह वारदात
सुलझ गई।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया वीडियो संदेश, बोले- 'सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से रहें सावधान'
ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान को बताया भड़काऊ, दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने के दिए आदेश
भारत ने यूरोपीय संघ के लिए तय किया 5841 टन चीनी निर्यात कोटा
जम्मू-कश्मीर : भूस्खलन में एसडीएम की बेटे समेत मौत, एलजी ने व्यक्त की शोक संवेदना
मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने दाखिल की 7000 पन्नों की चार्जशीट