गुमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राजस्व की हानि को रोकने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
इसके परिणामस्वरूप एक ही दिन में छह लोगों पर चैनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए 74 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.
सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव ने बताया कि सभी छह आरोपितों के परिसरों से चोरी में उपयोग किए जा रहे अवैध तार को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने चैनपुर थाना में सभी छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही विभाग ने इन सभी पर कुल 74 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.इस कार्रवाई ने ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा दिया है. सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में विभाग की टीम ने चैनपुर प्रखंड के महेशपुर, सिल्फडी, मड़ाईकोना और डहु ड़ड़गांव में छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई बिजली चोरी की गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई थी. छापेमारी के दौरान, महेशपुर ग्राम निवासी शुभम भगत पिता स्व. शिवप्रसाद भगत और वीरेंद्र गिरी पिता ननकू गिरी को सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया. इसी प्रकार शिलफड़ी गांव निवासी अजीत केरकेट्टा, महेशपुर निवासी शिवकुमार साहू, मड़ाईकोना निवासी शशिकांत तिर्की और डाहु ड़ड़गांव निवासी अमित केरकेट्टा को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया. सभी के घरों से विभाग ने चोरी में इस्तेमाल करने वाले तार को काटकर जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 9 अक्टूबर 2025 : शुक्र का पंचम भाव में गोचर लाभदयक रहेगा
भैंस का मांस ढेर सारे रसगुल्ले और शराब…इस` बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप
अंबिकापुर: परसा कोल ब्लॉक विस्थापितों के साथ कलेक्टर की बैठक, मुआवजा और रोजगार सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
एमसीबी: कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों` के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे