पांढुर्णा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पांढुर्णा जिले में बड़चिचोली चौकी क्षेत्र अंतर्गत हिवरा फोरलेन हाइवे पर बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. इससे ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से Maharashtra के तीन किसानों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार Maharashtra के खुरसापार गांव निवासी विवेक कुबड़े बुधवार दोपहर में अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे. उनके साथ गांव के दो अन्य किसान भी थे. ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद रात में तीनों वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी हिवरा हाइवे के मोड़ पर हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर से ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से तीनों किसानों की मौत हो गई.
बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि तीनों किसान Maharashtra के खुरसापार गांव के रहने वाले थे. उनकी पहचान विवेक कुबड़े (40), संदीप पटे (36) और अशोक काले (60) के रूप में हुई है. ट्रैक्टर मालिक विवेक कुबड़े अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे, जबकि उनके साथ संदीप मोटर पंप लेने और अशोक पाइप लेने आए थे. वापस लौटते समय तीनों हादसे का शिकार हो गए. हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.______________
(Udaipur Kiran)
You may also like
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान
लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन