हैदराबाद, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . तेलंगाना राज्य की जुबली हिल्स विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. दोपहर 3 बजे तक केवल 40.2 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद शाम 5 बजे तक 47.16 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद भी
शाम 6 बजे तक कतार में खड़े लोगों को वोट डालने की अनुमति दे दी गई है. इससे मतदान का प्रतिशत कुछ बढ़ सकता है. मतदान
के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा केे कड़े प्रबंध रहे.
बताया गया कि कई इलाकों में मतदान की प्रक्रिया बहुत ही धीमी रही. वेंगल राव नगर और मथुरा नगर में दिन के 11 बजे तक मतदान पूरी तरह से शुरू नहीं हो सका. मतदाता अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं. मतदान प्रक्रिया धीमी गति से चली है. कई मतदान केंद्र खाली दिखाई पड़े.
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सज्जनार ने जुबली हिल्स उपचुनाव के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने ड्रोन के ज़रिए मतदान केंद्रों की स्थिति का जायज़ा लिया. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ. देश में पहली बार ड्रोन तकनीक से मतदान पर नज़र रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कुल 150 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए मतदान जारी रहने के दौरान Indian राष्ट्र समिति की उम्मीदवार मगंती सुनीता ने कई मतदान केंद्रों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मतदाताओं को धमकाने और लुभाने के लिए अराजकतत्वों का सहारा लेने का आरोप भी लगाया.
उल्लेखनीय है कि भारत राष्ट्र समिति के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद इस सीट के लिए उपचुनाव हुआ है. इस चुनाव में 58 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारत राष्ट्र समिति की उम्मीदवार व मगंती गोपीनाथ की पत्नी सुनीता, कांग्रेसके उम्मीदवार नवीन यादव और भाजपा के लंकाला दीपक रेड्डी के बीच मुकाबला है. दोनों तेलुगु राज्यों में इस निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक घटनाक्रम और मतदाताओं के फैसले को लेकर उत्सुकता है. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस बीच स्थानीय टेलीविजन चैनल के सभी एग्जिट पोल सत्तापक्ष कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like

दूर हो रही रिश्तों में आई तल्खी...विदेश मंत्री जयशंकर जा रहे कनाडा, जानें क्या है एजेंडा

14 नवंबर को तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी बन जाएंगे: नीरज कुमार

राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन पर दिखा देशभक्ति का जज्बा

हर फिटनेस लवर के लिए एक परफेक्ट स्नैक है मखाना, कम कैलोरी दे ज्यादा एनर्जी

Delhi News: दिल्ली को फिर से डराने की कोशिश, इस फेमस इलाके में कार में 'आरडीएक्स' होने की सूचना से मचा हड़कंप




