जयपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran). अलवर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गरीब हिंदू महिलाओं और पुरुषों को प्रलोभन और भय दिखाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से धार्मिक प्रचार सामग्री और पेन ड्राइव भी ज़ब्त की है.
Superintendent of Police सुधीर चौधरी ने बताया कि मामला नैनापुर गांव से सामने आया, जहां कुछ लोग हिंदू धर्म के लोगों को अवैध रूप से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे. शिकायत मिलते ही अतिरिक्त Superintendent of Police ग्रामीण डॉ. प्रियंका और वृताधिकारी लक्ष्मणगढ़ कैलाश जिंदल के सुपरविजन में थाना बडौदामेव की टीम गठित कर कार्रवाई की गई.
जांच में पाया गया कि आरोपी लोगों को हिंदू धर्म के विरुद्ध गलत बातें सिखा रहे थे और ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दे रहे थे. मौके से धर्म प्रचार सामग्री और पेन ड्राइव जब्त की गई. प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर थाना बडौदामेव में मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी हैं —
-
प्रशांत जाटव (25) निवासी बहाला थाना एमआईए अलवर
-
रामनारायण बैरवा (48) एवं महेश मेघवाल (24) निवासी मालाखेड़ा अलवर
-
केशव वैदादा (39) निवासी जगतपुरा जयपुर
-
रोहित जाटव (25) निवासी पेगंबरपुर थाना कांठ मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
एसपी चौधरी के अनुसार, आरोपियों के तार मुरादाबाद (यूपी) और जयपुर तक जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों, फंडिंग के स्रोत और इसके पीछे सक्रिय संगठनों की जांच कर रही है. प्रकरण में अनुसंधान जारी है.
You may also like
Heather Knight और Charlie Dean ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ साझेदारी कर तोड़ा वर्ल्ड कप का यह रिकॉर्ड
आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व महामंडलेश्वर को नोएडा से किया गिरफ्तार
IND vs WI 2025: दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली स्थित अपने आवास पर टीम इंडिया का डिनर होस्ट करेंगे
मध्य प्रदेश में चिल्लर से बाइक खरीदने की अनोखी कहानी
सुबह की लार के अद्भुत लाभ: जानें कैसे करें इसका उपयोग