सरायकेला, 05 जून (Udaipur Kiran) । जिला खनन विभाग और चांडिल अनुमंडल प्रशासन ने संयुक्त रूप से खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया । इसी क्रम में टाटा-रांची एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे दो हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
जिला खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने गुरुवार को बताया कि विभाग को चौका थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध बालू भंडारण और परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके आलोक में डीसी नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चौका थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में अलग-अलग स्थानों में टीम ने अवैध बालू परिवहन करते हुए दो हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया।
ओझा ने बताया कि दोनों हाईवा में बालू का चालान था, लेकिन वाहनों में चालान में दर्ज बालू की मात्रा से अधिक बालू लोड था। वहीं वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की करवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि बालू के गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
चेन्नई में पति की अजीब हरकत: पत्नी ने किया गिरफ्तार
तुलसी की जड़: तिजोरी में रखने के लाभ और वास्तु शास्त्र का महत्व
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक˚
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है˚
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान˚