मीरजापुर, 24 जून (Udaipur Kiran) । अडानी समूह की इकाई थर्मल एनर्जी और अडानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मंडलीय चिकित्सालय के रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एजीएम अरुण कुमार प्रसाद ने की, जबकि निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह टोंगरिया द्वारा किया गया।
एजीएम अरुण कुमार प्रसाद ने स्वयं प्रथम रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया। शिविर में कुल 40 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 33 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। शिविर के दौरान डॉ. विनोद कन्नौजिया ने सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रक्त केंद्र के जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डाला। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश साहू ने भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान करने वालों को अडानी समूह की ओर से प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर में रूपक मोहंती, संदीप पाठक, शिव बचन सिंह, रत्नेश त्रिवेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रज्ञान दुबे, दीपक कुमार नायक, संजय अग्रवाल, पंचदेव पाल, राम डगर शर्मा, राम अवध यादव, दीपेंद्र सिंह, रविंद्र नाथ त्रिपाठी, ऋषभ पाठक, दीपेश बेहरा, अजय बहादुर पाल, सौरभ द्विवेदी, सत्येंद्र प्रताप सिंह, गुरुदास मिश्रा, सरबजीत पाल, अमित मिश्रा, बृजेश सिंह, अरविंद सिंह, वीरेंद्र कुमार, पुलिस विभाग से बृजेश गुप्ता, प्रीतम शर्मा व राजेश कुमार आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं की 'भाषाई एकता', MK स्टालिन बोले – 'हिंदी थोपना मंजूर नहीं' देश भर में उठी क्षेत्रीय भाषाओं की आवाज़
वासुदेव द्वादशी: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का विशेष दिन, जानें पूजा की विधि
एलन मस्क ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, नए राजनीतिक दल का किया ऐलान
बिहार के डीजीपी विनय कुमार का दावा, 'गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का सच जल्द आएगा सामने'
'भाषा जोड़ती है, तोड़ती नहीं' — महाराष्ट्र भाषा विवाद पर भावुक हुए कुमार विश्वास, बोले- 'मां हिंदी है और बाकी सब मेरी मौसियां'