सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग -717(ए) पर भी नई समस्या आ गई है। बुधवार सुबह इस राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। हालांकि पुल निर्माणाधीन अवस्था में था, लेकिन सड़क निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। यातायात भी शुरू हो गया था। कई जगहों पर भूस्खलन ने पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के काम पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब पुल ध्वस्त होने से पूरी कार्यप्रणाली ही सवालों के घेरे में आ गईहै। । इस सड़क के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-10 की ज़िम्मेदारी केंद्रीय सड़क एजेंसी की है। नतीजतन, पहाड़ी इलाकों में काम करने के एजेंसी के अनुभव पर भी सवाल उठ रहे हैं।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बंद होने के बाद सिलीगुड़ी और सिक्किम के बीच यात्रा करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग -717(ए) पर भी यातायात रोक दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब…ˈ तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतोंˈ का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी
अगर ये चीज आपके आसपास भी होती है तो इस खबर को जरूर पढ़ें
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्यों भंडारेˈ में नहीं करना चाहिए भोजन?
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहींˈ करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा