हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादराबद पुलिस ने कांवड़ मेले की तैयारियों के बीच सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नहर पटरी पथरी पावर हाउस के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब डेढ़ किलो स्मैक बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये है।पुलिस सूत्राें के मुताबिक, आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 42 ग्राम स्मैक लाल, 457 ग्राम मिलावट स्मैक, डिजिटल तराजू, लाल रंग पाउडर व बाइक बरामद हुई। आरोपित पूर्व में हरियाणा, सोनीपत, सहारनपुर व अन्य स्थानों पर स्मैक तस्करी का काम करता है, जो कांवड़ मेले में स्मैक की बिक्री के इरादे से हरिद्वार आया था। आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए स्मैक में लाल रंग मिलाया था, जिससे वह पहचान में ना आए, लेकिन पुलिस ने उसके अरमानों पर पानी फेरते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपित के तार राजस्थान, हरियाणा, सहारनपुर एवं अन्य स्थानों से भी जुड़े हुए हैं। इसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है।पूछताछ में आरोपित का नाम पता मो. मुर्सलीन उम्र 27 वर्ष पुत्र शौकीन अली निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फनगर उ.प्र. हाल निवासी सलेमपुर, रानीपुर हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आदिवासी समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार
धर्म के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य, सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: जिया उर रहमान बर्क
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
बीमार बेटे को देखने आई वृद्धा को डॉक्टर की कार ने रौंदा, मौत
सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है एक पेड़ मां के नाम अभियान: मुख्यमंत्री