अंबिकापुर/कोरिया, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के दिन कोरिया जिले के जिला अस्पताल परिसर में प्रदेश का पहला बुजुर्ग स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र का शुभारंभ हुआ था. इस स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र में अभी तक 11 बुजुर्ग अलग-अलग परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पहुंचे है. जानकारी के मुताबिक 2 बुजुर्गों ने पंचकर्म और 9 बुजुर्गों ने फिजियोथेरेपी कराएं है.
स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा था कि उम्र बढ़ने पर घुटनों, एड़ियों और अन्य रोगों से पीड़ित होना सामान्य बात है. उन्होंने कहा, हम सबको इस अवस्था से गुजरना है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए Chief Minister की मंशा अनुरूप यह बुजुर्ग देखभाल केंद्र शुरू किया गया है.
यह प्रदेश का पहला केन्द्र है, जहां बुजुर्गों को अस्पताल में लाइन लगने की जरूरत नहीं है, उन्हें एक ही छत के नीचे जांच, उपचार, दवाई और फिजियोथेरेपी और पंचकर्म जैसी सुविधाएं मिलने लगा है.
बुजुर्गों के लिए अत्याधुनिक उपकरण और थेरेपी
बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें ट्राइसाइकिल, बैलेंस बोर्ड, फुट मसाजर, पैरेलल बार, स्टेयर क्लाइंबिंग, ट्रेडमिल, मसाज चेयर, ट्रैक्शन और वैक्स बाथ जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यहां फिजियोथेरेपी और पंचकर्म जैसी सेवाएं भी बुजुर्गों को मिलने लगी है.
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
New Cheque Clearance Rule: आरबीआई ने आज से लागू किया चेक क्लियरिंग का नया नियम, अब कुछ घंटों में ही खाते में आएगा पैसा
148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, केएल राहुल ने शतक लगाते ही बनाया ये महारिकॉर्ड
बेलदा में नाबालिका की रहस्यमय मौत, शोकाकुल परिवार
'मैं बहुत करीब हूं, दरवाजा खटखटा रहा हूं', शशांक सिंह को है टीम इंडिया में आने की उम्मीद
दिल्ली में लिव इन पार्टनर ने किडनैप किया 7 साल का बच्चा, हरियाणा के गांव से बरामद