मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बनिया समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले वैश्य समुदाय के लोगों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर के डंकीनगंज स्थित चिनिहवां इनारा पर जुटे दर्जनों पदाधिकारियों और समाज के लोगों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और तीखी प्रतिक्रिया जताई।
प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल ने किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने मंत्री के बयान को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह बयान वैश्य समाज के सम्मान और देश निर्माण में उसकी भूमिका का अपमान है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री की टिप्पणी से साफ होता है कि उनकी सोच व्यापारी वर्ग के प्रति कितनी संकीर्ण है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि वैश्य समाज ने सदैव राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ देश को सशक्त करने में भूमिका निभाई है। ऐसे में किसी मंत्री द्वारा दिया गया यह अमर्यादित बयान न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला भी है।
इस विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में प्रमुख रूप से अशुकांत चुनाहे, मुकेश साहू, अनुज उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, गणेश अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, विजय गुप्ता, राहुल केशरी, अतिन गुप्ता, संतोष गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, रुद्रेश उमर, अंकित अग्रहरि, प्रशांत उमर वैश्य, जीतेन्द्र अग्रहरि, गुलाब चंद सोनी, महेश केशरी और नीलेश गुप्ता सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अगर बच्चे केˈ गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
ये हैं देशˈ के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम