नई दिल्ली, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) टीम और केशव पुरम थाने की संयुक्त कार्रवाई में 55 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपित नौकर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान हरियाणा निवासी नरेंद्र शर्मा (27) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पूरी रकम 55 लाख नकद बरामद कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक 27 जुलाई को लॉरेंस रोड निवासी नंद किशोर ने केशव पुरम थाने में शिकायत दी कि उनके ऑफिस में काम करने वाला डिलीवरी बॉय नरेंद्र शर्मा 24 जुलाई को 55 लाख रुपये कैश लेकर एक पार्टी को देने गया था, परंतु न ही उसने पैसे दिए और न ही वापस लौटा। कुछ समय बाद उसका मोबाइल भी बंद मिला। शक होने पर जब खोजबीन की गई तो यह साफ हो गया कि वह रकम लेकर फरार हो गया है।
इस संबंध में केशव पुरम थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने हरियाणा, उत्तराखंड, उप्र और दिल्ली में लगातार छापेमारी की। तकनीकी निगरानी के तहत 200 से अधिक कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपित बार-बार ठिकाने बदल रहा था। लेकिन अंततः पुलिस ने उसे दिल्ली से धर दबोचा।
कड़ी पूछताछ में आरोपित नरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह आसान तरीके से बड़ी रकम कमाना चाहता था और शानो-शौकत की जिंदगी जीने की चाह में यह कदम उठाया। आरोपित ने बताया कि उसने 2020 में पहली बार शिकायतकर्ता के पास काम किया था, और मार्च 2025 में दोबारा नौकरी शुरू की थी। तभी से उसने इस चोरी की योजना बनाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
ˈभारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने ताजा विश्व रैंकिंग की जारी
उत्तरकाशी में तबाही के बीच तीन आईएएस अफसर तैनात, डीआईजी मोहसिन शहीदी बोले- रेस्क्यू जारी
ˈअलग-अलग जेल में थे बंद, फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की, अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
ˈएक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट