फतेहपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर के थाना हथगाम में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेंद्र मिश्रा को उनकी ईमानदार छवि, सरल स्वभाव, उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए गृह मंत्रालय द्वारा ‘अति उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया।
शासन द्वारा जारी सूची में जनपद के चुनिंदा पुलिस कर्मियों को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया था। रावेंद्र मिश्रा की कार्यशैली हमेशा जनता के बीच सम्मान के रूप चर्चा विषय रही है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेंद्र मिश्रा ने अपने अब तक के कार्यकाल में न केवल अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाई है, बल्कि आम नागरिकों की समस्याओं को सहज और सरल व्यवहार के साथ सुनकर उसका समाधान भी किया है। यही कारण है कि वह थाना क्षेत्र से लेकर जिले भर में एक सराहनीय पहचान बना चुके हैं।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेंद्र मिश्रा को मिले सम्मान के बाद उनके सहकर्मियों, इष्टमित्रों और क्षेत्र के नागरिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात की दुनिया भर में चर्चा, क्या कह रहा है इंटरनेशनल मीडिया
Nipple Discharge : निप्पल डिस्चार्ज के लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, जानें कब लेना चाहिए डॉक्टर की मदद
10 सेकंड के मिलेंगे 1600000 रुपये, एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच में ब्रॉडकास्टर की लगी लॉटरी!
सिर्फ 1 चमच रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी मेंˈ छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
क्या ट्रिपल एच से डर गया ये रेसलर? स्टेफनी मैकमेहन को लेकर दिया था गलत बयान, अब दे रहा सफाई