रायपुर, 25 अप्रैल . रायपुर पुलिस को ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छापा मारकर महादेव एप के जरिए संचालित हो रहे क्रिक बज्ज 89 पैनल से जुड़े सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में दिव्य चंद्रवंशी निवासी आमापारा रायपुर, नितेश साहू निवासी खुर्शीपर दुर्ग, समीर सिंह निवासी आमापारा रायपुर,तोषण देवांगन निवासी पुरानी बस्ती कंकाली पारा रायपुर, राहुल साहू निवासी आमापारा रायपुर, देवेश कुमार निवासी जलालबाद उ.प्र., आनंद कुमार दास निवासी भिलाई दुर्ग शामिल हैं. आनलाइन महोदव सट्टानेटवर्क के मुख्य सरगना शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में टीमें गठित की जा चुकी हैं.
गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश का एक, दुर्ग जिले के दो और रायपुर के चार निवासी शामिल हैं. ये सभी महादेव एप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट और अन्य खेलों पर सट्टा लगाने का रैकेट चला रहे थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए ग्राहकों को जोड़ते थे और पैनल से लॉगिन आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराकर लाखों रुपये का अवैध सट्टा कारोबार चला रहे थे.
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 2 वाई-फाई राउटर, 4 एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है. सभी उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि और भी पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आनलाइन महोदव सट्टा नेटवर्क के मुख्य सरगना शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में टीमें गठित की जा चुकी हैं. ये आरोपित छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन सट्टा पैनल्स का संचालन कर रहे थे. महादेव एप से जुड़े गिरोह को जड़ से उखाड़ने के लिए राज्य पुलिस ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां संभावित हैं. आई.पी.एल. क्रिकेट मैच – 2025 के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 20 प्रकरणों में 56 आरोपिताें को गिरफ्तार कर लगभग 1 करोड़ रपये का मशरूका जब्त किया जा चुका है. आरोपितों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंको को पत्राचार किया गया है.
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
Chars: 1864Words: 426
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
पाकिस्तान आर्मी चीफ़ के बयान पर भारत में कितना ग़ुस्सा
जयपुर समेत कई जिलों में कई जिलों में चली धूलभरी आंधी
साबुन से भी नहीं हटते कॉलर के गंदे दाग? सिर्फ दो मिनट में मिलेगी राहत, साथ में और 6 बेहतरीन टिप्स 〥
PBKS vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की 50% वाली व्यवस्था का हो सकता है अंत, जाति जनगणना से खुलेगा रास्ता….