-आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती पत्रकारिता सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर, 18 मई . पत्रकार को निष्पक्ष नहीं तटस्थ होना चाहिए. किसी के प्रभाव में न आकर बिना भेदभाव के सकारात्मक पत्रकारिता करना चाहिए. पत्रकारिता सिर्फ सूचना का आदान-प्रदान नहीं है बल्कि जन भावना को व्यक्त करना, सार्वजनिक हित की बातों को उभारकर लाना है. साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे किसी समाचार से समाज और देश का नुकसान नहीं होना चाहिए. हांलाकि टीआरपी के चक्कर में आज की पत्रकारिता कुछ गड़बड़ा गई है. इसलिए हमें नारद जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. यह बात दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय ने आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती पर उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की आसंदी से कही.
मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास द्वारा रविवार को बाल भवन में संवेदनशील विषयों पर पत्रकारिता और जिम्मेदारी विषय पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ.अरविंद शुक्ला थे. अध्यक्षता मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष नरेंद्र श्रीधर कुंटे ने की. कार्यक्रम संयोजक बलराम सोनी एवं चयन समिति के अध्यक्ष प्रवीण दुबे भी मंचासीन रहे.
मुख्य वक्ता विजय ने कहा कि कुछ पत्रकार सनसनी फैलाने और टीआरपी के लिए देशहित को भी ताक पर रख देते हैं. हाल ही में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कुछ टीवी चैनलों पर एंकरों ने ऐसा माहौल बनाया कि जैसे पाकिस्तान के कुछ शहर हमारे कब्जे में आ गए हैं, जबकि सुबह अखबारों में ऐसा कुछ पढऩे को नहीं मिला. हालांकि गलत खबर को लेकर कुछ चैनलों को माफी तक मांगनी पड़ी. उन्होंने पत्रकारों से नारद सूत्र पुस्तक पढऩे का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी भाषा को समृद्ध करें और शब्दों की संवेदनशीलता को समझें.
मुख्य अतिथि डॉ.शुक्ला ने पत्रकारों से देवर्षि नारद जी के जीवन को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह सकारात्मक पत्रकारिता करें. पत्रकार को भाव, अभाव और प्रभाव में तटस्थ होकर पत्रकारिता करनी चाहिए. अध्यक्षता कर रहे श्री कुंटे ने कहा कि पत्रकार मामा माणिकचंद वाजपेयी से प्रेरणा लेकर पत्रकारिता करें.
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती उत्कृष्टता पत्रकारिता सम्मान कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड बच्चन बिहारी (आचरण), वरिष्ठ पत्रकार सम्मान- रमन पोपली (दैनिक भास्कर), श्रेष्ठ प्रवासी पत्रकार डॉ.मयंक चतुर्वेदी (हिंदुस्थान समाचार न्यूज़ एजेंसी), श्रेष्ठ पत्रकार डॉ.प्रदीप बौहरे (स्वदेश), श्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर सुनील पाठक (न्यूज-18 इंडिया), श्रेष्ठ फोटो जर्नलिस्ट संजय भटनागर (दैनिक भास्कर), श्रेष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट संजय चंदेल (विस्तार न्यूज), बेस्ट आउटपुट अजय रावत (नईदुनिया), श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकार विकास पांडे (नईदुनिया), श्रेष्ठ वेब पोर्टल/ डिजिटल मीडिया प्रवीण शर्मा (एनओजी) को दिया गया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन मंत्र व्याप्ति उमड़ेकर एवं कथक कला केंद्र की छात्राओं ने मनोहारी गणेश वंदना प्रस्तुत की. अतिथि परिचय गोपाल गुप्ता, अतिथियों का स्वागत राजीव अग्रवाल, जोगेंद्र सैन, अभिषेक शर्मा, रवि उपाध्याय, विनोद शर्मा, विक्रम प्रजापति, मुकुंद पाठक, अशोक चौहान, दीपक सोनी, नारायण पिरोनिया, मनीष मांझी, आयुष जैन ने किया. चयन समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार डॉ.भगवान स्वरूप चैतन्य एवं सुरेश दंडौतिया को भी सम्मानित किया गया. अतिथियों को स्मृति चिन्ह दीपक तोमर, प्रियंक शर्मा, कमल मिश्रा, राम मोहन वर्मा, नवीन सविता, शुभम चौधरी ने प्रदान किए. कार्यक्रम का संचालन राजेश वाधवानी एवं प्रस्तावना और आभार कार्यक्रम संयोजक बलराम सोनी ने व्यक्त किया. वंदेमातरम गीत रितिका प्रजापति ने प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडक़र, वरिष्ठ प्रचारक ओमप्रकाश सिसौदिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग के सह विभाग कार्यवाह द्वय निरुपम निवासकर, मुनेंद्र कुशवाह, विभाग प्रचार प्रमुख डॉ.निशांत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.केशव पांडेय, डॉ.सुरेश सम्राट, अनुराग त्रिवेदी, वीरेंद्र तिवारी, दिनेश चन्द्र राव, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे.
—————
/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी