हुगली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट बिधान रॉय के नेतृत्व में नानूर के पालितपुर प्रतापपुर चौक इलाके में अवैध खनन के खिलाफ एक अभियान चलाया। आरोप है कि अजय ब्रिज (लोचनदास ब्रिज) से सटे नोतुनहाट इलाके में अजय नदी के तटबंध को काटकर और सक्शन पाइप का उपयोग करके रेत निकाली जा रही थी। ऑपरेशन में 15 से अधिक डंपर, चार खनन मशीन और नावों पर लगे दो सक्शन मशीन जब्त किए गए हैं। आरोप है कि लंबे समय से अजय नदी में इस तरह के अवैध रेत खनन के बावजूद, नानूर थाना या ब्लॉक प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही थी। इसी बीच जिला मजिस्ट्रेट ने कल मंगलवार देर रात खुद ऑपरेशन चलाने का फैसला किया और वह सफल रहा।
प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट ने इस घटना की निगरानी में घोर लापरवाही के लिए नानूर के बीडीओ, संबंधित थाने के ओसी और बीएल एंड एलआरओ को फटकार लगाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
ब्लैक बॉक्स का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ा
विधानसभा विजन डॉक्यूमेंट: नॉनस्टॉप चर्चा जारी, अखिलेश का तंज सोती रही सरकार
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त थाˈ जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी
'समस्या की जड़ नियमों की अनदेखी', आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट कायम
Bank Of Baroda LBO परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा