पकड़े गए आरोपितों ने बीती 5 जुलाई को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में की थी चेन स्नेचिंग
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने किया खुलासा
मुरादाबाद, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को अंतर्राजीय चेन स्नेचर गिरोह के दो हिस्ट्रशीटर आरोपितों को गिरफ्तार किया। उत्तराखंड जनपद के जिला हरिद्वार निवासी पकड़े गए आरोपित सुबह टहलने निकलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपितों ने बीती 5 जुलाई को मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी। आज इनके पास से उस चेन को भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों पर विभिन्न राज्यों के कई जनपदों में 41 मुकदमें दर्ज है।
पुलिस लाइंस सभागार में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि बीती 5 जुलाई को थाना सिविल लाईन्स क्षेत्रान्तर्गत ने स्कूटी सवार दो अज्ञात आरोपितों के द्वारा एक महिला के गले में पड़ी सोने की चेन झपट्टा मारकर ले जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया था। आज थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में प्रकाश में आए उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना बहाराबाद के बाहरपुर बोहरी निवासी करम चन्द्र पुत्र वेदपाल और हरिद्वार के थाना सिडकुल स्थित नेहरू कालोनी निवासी श्रवण कुमार शर्मा पुत्र रामचन्द्र (मूल निवासी जनपद लखीमपुर खीरी) को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी घाट रामगंगा विहार से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से उपरोक्त घटना में लूटी हुई 14.5 ग्राम सोने की चेन बरामद की गई। इसके अलावा आरोपितों के पास से 1 स्कूटी, एक अवैध देशी तंमचा, दो जिंदा कारतूस, दो की-पैड और एक स्मार्ट मोबाईल फोन, 350 रुपये नकद, एक आधार कार्ड बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपित करमचंद्र और श्रवण कुमार शर्मा ने पूछताछ में बताया कि हम लोग सुबह टहलने वाली ऐसी महिलाओं को चिन्हित करते है जिनके गले में सोने की चेन होती है और जैसे ही हमको मौका मिलता है तो हम महिलाओं के गले से चेन छीन कर भाग जाते है और यदि कभी कोई हमे घेर लेता है तो हम अपने बचाव में लोगों को डराने के लिये तंमचा भी रखते है। गिरफ्तार आरोपित करमचंद्र पर 29 और श्रवण कुमार शर्मा पर 12 मुकदमें विभिन्न राज्यों के जनपदों में दर्ज है।
दोनों अंतर्राज्यीय आरोपितों लुटरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना, रामगंगा विहार पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कुलदीप राणा, सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, हेड कांस्टेबिल सचिन कुमार व अंकुल कुमार, कांस्टेबिल टिंकू, कुलदीप कुमार, बाबर आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?