सिलीगुड़ी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थ के काले कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अख्तर अली (33) है। आरोपित के दुकान से पुलिस ने 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वास कॉलोनी में रहने वाला अख्तर अली अपने घर में किराना दुकान चलाता है। दुकान की आड़ में वह कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर आता और बिक्री करता था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस शनिवार दोपहर ग्राहक बनकर दूकान में पहुंचा। इस दौरान अख्तर से मादक पदार्थ की मांग की। बाद में आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित की दुकान से 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है। आरोपित को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी
आधी रात बजे शंख, श्री कृष्ण जन्म पर सांवलियाजी मंदिर में हुई आरती
प्रताप गौरव केन्द्र में सनराइज टीम ने फोड़ी 51 हजार की मटकी
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचाˈ चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक