तमलुक, 28 अप्रैल . पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में करीब 22 लोग घायल हो गए. दुर्घटना सोमवार सुबह महिषादल में गोयनखाली रोड पर हुई.
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोयनखाली से एक बस यात्रियों को लेकर तेरपेखिया जा रही थी. इस बीच बस गोयनखाली में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्टीयरिंग टूटने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क के दाईं ओर एक निर्माणाधीन सैलून और दुकान से जा टकराई.
इधर खबर मिलने पर विधायक तिलक चक्रवर्ती और स्थानीय नाटसाल के प्रमुख शिवप्रसाद बेरा मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला. खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों में से 14 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि 10 को महिषादल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तमलुक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
है.
—————
/ गंगा
You may also like
बीड: बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें तबाह, सरकार से मुआवजे की गुहार
मुर्शिदाबाद हिंसा तृणमूल की शह के बिना असंभव, ममता की 'निर्ममता' उजागर : तुहिन सिन्हा
चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत, बड़ी भूमिका में आ सकते हैं: अरुण भारती
मप्रः लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट से रुका बाल विवाह
केन-बेतवा लिंक परियोजना से पंजाब-हरियाणा को पीछे छोड़ेगी बुंदेलखंड की धरती: मुख्यमंत्री डॉ. यादव