अजमेर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, चित्तौड़ प्रांत द्वारा अजमेर के महाराणा प्रताप नगर, कोटड़ा में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। इस अभ्यास वर्ग में प्रांत के 13 जिलों से आए कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न्यास की कार्यपद्धति, उद्देश्यों और आगामी योजनाओं से अवगत कराना था, साथ ही शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अभ्यास वर्ग में आरएसएस चित्तौड़ प्रांत संघचालक जगदीश राणा, राष्ट्रीय संयोजक संजय कुमार स्वामी, क्षेत्रीय संरक्षक दुर्गाप्रसाद, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के कुलपति प्रो. केशव सिंह ठाकुर, डा. अमित शास्त्री, क्षेत्रीय सहसंयोजक नितिन कासलीवाल एवं डा. जयसिंह जोधा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा न्यास की ‘विकास यात्रा’ पुस्तक का विमोचन किया गया और सभी का स्वागत-सत्कार किया गया।
क्षेत्रीय सहसंयोजक नितिन कासलीवाल ने जानकारी दी कि न्यास 11 विषयों, 3 आयामों और 3 प्रमुख प्रकल्पों के माध्यम से कार्य कर रहा है। वर्तमान में पूरे राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत विषयों पर दो प्रमुख अभियान संचालित हो रहे हैं। अब तक यह अभियान 620 से अधिक राजकीय एवं 2000 से अधिक निजी महाविद्यालयों तक पहुंच चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के दो प्रांतों में कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं और आगामी कार्यक्रम जोधपुर प्रांत में आयोजित होंगे, जिनमें राज्य सरकार के उच्च शिक्षा आयुक्तालय एवं प्रमुख विश्वविद्यालयों की सहभागिता रहेगी।
कार्यक्रम का समापन संगठन की आगामी कार्यशालाओं, बैठकों और योजनाओं की जानकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
सूरज ढलते ही खौफ का अड्डा बन जाता है भानगढ़ का किला, होती है ऐसी-ऐसी घटनाएं जिन्हें वीडियो में देखकर निकल जाएगी चीख
ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग मां अपने पिता की हवस का हुई थी शिकार
सुबह टहलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाने वाले अंतर्राजीय चेन स्नेचर गिरोह के दो हिस्ट्रशीटर आरोपित दबोचे
राजगढ़ःसीएम डाॅ. मोहन यादव का 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में भ्रमण, तैयारियों की समीक्षा
अनूपपुर: जिले के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश