अशोकनगर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस पार्टी ने आज मंगलवार काे ‘न्याय सत्याग्रह’ के तहत हल्ला बोल प्रदर्शन की घोषणा की है। यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में दर्ज एफआईआर के विरोध में होगा। जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस के ‘न्याय सत्याग्र कार्यक्रम के लिए पुरानी कृषि उपज मंडी में सभा स्थल बनाया गया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित और झूठी है। इस एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता आज दोपहर 12 बजे अशोकनगर में एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। कांग्रेस का दावा है कि कार्यक्रम में 12 से 15 हजार लोग शामिल होंगे। प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रदर्शन को देखते हुए अशोकनगर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने होटल, गेस्ट हाउस और शादी हॉल को अधिग्रहित कर लिया है ताकि बाहर से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठहरने की जगह न मिले। कृषि उपज मंडी के तीन गेटों में से दो को बंद कर दिया गया है। केवल एक गेट से ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी गिरफ्तारी देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
क्या आप भी ढूंढ रहे हैं परफेक्ट स्मार्टवॉच? ये 5 मॉडल्स 3000 के अंदर मचा रहे हैं धूम
कडलूर में रेलवे क्रॉसिंग हादसाः दक्षिण रेलवे ने वैन ड्राइवर को ठहराया दोषी, गेटमैन बर्खास्त
चेक बाउंस डिजिटल कोर्ट राऊज एवेन्यू में शिफ्ट करने के विरोध में कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों की भूख हड़ताल समाप्त
जम्मू-कश्मीर पर्यटन पुनरुद्धार की राह पर पर्यटन सचिव यशा मुद्गल
शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव की जयंती पर याद कर देशभक्ति का दिया संदेश