– Chief Minister निवास पहुंचकर टीकमगढ़ के युवाओं ने Chief Minister डॉ. यादव का किया आभार व्यक्त
भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh ने देश में पहली बार पीपीपी मोड पर (सार्वजनिक-निजी सहभागिता) चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की पहल की है. धार, पन्ना, कटनी और बैतूल में पीपीपी मोड पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है. द्वितीय चरण में नौ जिलों क्रमश: टीकमगढ़, भिंड, मुरैना, खरगोन, अशोकनगर, गुना, बालाघाट, सीधी और शाजापुर में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की कार्यवाही जारी है. प्रदेश में रोगियों को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के उद्देश्य से टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडौरी में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्मित अतिरिक्त बिस्तरों के संचालन के लिए 810 नवीन पदों के नियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है.
Chief Minister डॉ. यादव गुरुवार को टीकमगढ़ में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के लिए उनका आभार मानने के लिए Chief Minister निवास आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे. Chief Minister डॉ. यादव को गजमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह व गदा भेंटकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ला तथा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल इस अवसर पर उपस्थित थे.
टीकमगढ़ में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही जिला चिकित्सालय की क्षमता का भी हुआ उन्नयन
Chief Minister डॉ. यादव ने बताया कि जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ की क्षमता बढ़ाते हुए 300 बिस्तर से 500 बिस्तर में उन्नयन तथा इनके संचालन के लिए 160 नवीन पदों के नियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है. गत वर्ष टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में 16 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त 100 बिस्तरीय नवीन भवन का निर्माण किया गया है. टीकमगढ़ अस्पताल में अब विशेषज्ञ ओ.पी.डी, आपातकालीन सेवायें, परिवार कल्याण सेवाएं, लैब, रेडियोलॉजी, ट्रामा केयर, कीमोथैरेपी, डायलिसिस, गहन नवजात देखभाल इकाई आदि सुविधाओं के साथ प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, हाईरिस्क प्रेगनेंसी की पहचान और प्रबंधन, सुरक्षित प्रसव और परिवार कल्याण संबंधी परामर्श व सुविधा उपलब्ध होगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - दिल्ली, हरियाणा और जम्मू लिंक, पीएम मोदी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, जानिए गुजरात की महिला IPS सिमरन भारद्वाज कौन
 - क्या है पासकी फीचर? अब आपको नहीं बनाना पड़ेगा लंबा-चौड़ा पासवर्ड, एक क्लिक में हो जाएगा काम
 - RRB JE Vacancy 2025: रेलवे ने निकाली बड़ी भर्ती, जेई की 2500+ वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, इतनी मिलेगी सैलरी
 - भारत ने पानी रोका तो तबाही... सिंधु समझौते पर एक्शन से उड़ी पाकिस्तान की नींद, सिंचाई ही नहीं घरों तक मच सकता है कोहराम
 - Health Tips- सर्दी-खांसी भगाने के लिए पानी में इन चीजों को मिलाकर भाप लें, आइए जानें इनके बारे में




