बलरामपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कुत्तों का आतंक एक फिर से देखने को मिल रहा है। जिससे लोग दहशत में है। बीते देर शाम को एक कुत्ते ने दो वर्ष के मासूम सहित आठ से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है। दो वर्षीय बच्चे की गर्दन में श्वान के दांत से गहरा घाव बन गया है। आनन -फानन में बीते देर शाम बच्चे को रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार, नगर के 12वीं बटालियन मुख्यालय में बीते शाम एक श्वान अचानक घुसा और दो वर्षीय मासूम अनीशा शांडिल्य की गर्दन में काट दिया। इसके बाद आयुष पांच वर्ष, आकाश निराला 30 वर्ष को भी काट कर घायल कर दिया। इसके बाद सागर गैस एजेंसी में कार्य करने वाले सूरज अग्रवाल को भी काट लिया। वार्ड क्रमांक 13 के विजय रवि 50 वर्ष एवं संतोष ठाकुर की नौ वर्षीय बच्ची हिमांशी ठाकुर को श्वान ने काटकर घायल कर दिया।
शंकरगढ़ से जिला न्यायालय में पेशी में आए ग्रामीण को भी श्वान ने हमला कर घायल कर दिया है। सभी घायलों का इलाज 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका को उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं कैथरीन साइवर-ब्रंट और निदा डार का महारिकॉर्ड
Vivo V60 की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म? टेक वर्ल्ड में मची हलचल, जानिए डिटेल्स
दुनिया पर दादागीरी करने वाला अमेरिका किसका गुलाम था, कैसे बन गया सुपरपावर देश?
Video: हद हो गई! रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया लड़का, वीडियो देख यूजर्स का भड़का गुस्सा
गुजरात पुल हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मुआवजे का ऐलान (लीड-1)