सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में शुक्रवार को एक मरीज की मौत से तनाव फैल गया. मृतक का नाम विश्वजीत चंदा (36) बताया जा रहा है. वह बागडोगरा का रहने वाले थे.विश्वजीत आज सुबह शारीरिक तकलीफ की शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज आए थे. आपातकालीन विभाग में शुरुआती जांच के बाद उन्हें मेडिसिन विभाग में भर्ती होने को कहा गया.
बताया जा रहा है कि मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई. आरोप है कि मरीज को ले जाने के लिए ट्रॉली उपलब्ध नहीं थी. जिस वजह से उन्हें कंधे पर उठाकर मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि ट्रॉली न होने के कारण समय पर मेडिसिन विभाग नहीं पहुंच पाने से मरीज की मौत हुई है. मेडिकल अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. इस घटना से मेडिकल परिसर में तनाव फैल गया. हालांकि, इस मामले पर अभी तक मेडिकल अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद की सनसनीखेज गिरफ्तारी! आगरा के होटल में पुलिस ने ऐसे पकड़ा
अरिहंत नर्सिंग कॉलेज पर छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप, मेवाड़ हेल्थ मैनेजमेंट ने जर्जर भवन को गिराया
मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के चार जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार
ICAO काउंसिल में भारत का चुनाव, सभी के साथ मिलकर काम करेगा भारत
मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्त की 32 लाख की ई-सिगरेट, एक गिरफ्तार