धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क किनारे धमेला में नवजात कन्या शिशु को रखकर कोई चला गया। खेत जा रहे मजदूरों की नजर जब इस शिशु पर पड़ी, तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल नवजात स्वस्थ है। नवजात शिशु किसका है और कौन रखकर गया है, इसकी जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
मगरलोड थाना अंतर्गत करेलीबड़ी पुलिस चौकी के ग्राम भेंड्री में खेत जा रहे मजदूरों को सड़क किनारे लाल रंग के एक धमेला में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। तब ग्रामीणों ने धमेला को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी चौकी प्रभारी को तत्काल दिए। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पर निकली करेलीबड़ी चौकी प्रभारी व टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्राथमिकता देते हुए गांव की मितानिन को बुलाया। मितानिन ने मौके पर पहुंचकर शिशु की स्थिति की जांच की। तत्पश्चात पुलिस और मितानिन की मदद से बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद नवजात को बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल धमतरी के एसएनसीयू में भर्ती करने के लिए रेफर किया। अस्पताल की टीम ने एंबुलेंस से बच्चे को जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया, जहां उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है। इधर करेलीबड़ी पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह कन्या शिशु किसका है और किसने फेंकी है। ग्रामीण व मुखबिर के माध्यम से पता कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
25वां सीआईएफआईटी 1,154 निवेश परियोजनाओं के साथ संपन्न हुआ
मध्य प्रदेश: सीबीआई ने रिश्वत लेते एमईएस के तीन अधिकारियों और एक बिचौलिए को किया गिरफ्तार
यरूशलम के होटल में संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दो लोगों को किया घायल, एक की हालत गंभीर
नेपाल में कर्फ्यू से प्रभावित यात्रियों के लिए रॉयल नेपाली एयरलाइंस की छूट नीति : रीशेड्यूलिंग और फुल रिफंड का विकल्प
पाकिस्तान की UN में आतंकवाद पर 4 सेकंड में धुलाई, कतर में इजरायली हमले पर बहस में टोकना पड़ा भारी, वीडियो