हुगली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के अवसर पर हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा, शेवड़ाफूली और तारकेश्वर के बीच विशेष लोकल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें जुलाई महीने की 10, 13, 14, 20, 21, 27, 28 और 29 तारीख तथा अगस्त के तीन, चार, नौ, 10, 11, 15, 16, 17 और 18 तारीख को चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें अपने रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। ये ट्रेनें हावड़ा से रात 12:30 बजे, रात 2:40 बजे, सुबह 4:15 बजे, दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेंगी और तारकेश्वर से रात 2:30 बजे, रात 9:17 बजे, सुबह 10:55 बजे और सुबह 11:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
शेवड़ाफुली–तारकेश्वर विशेष ईएमयू ट्रेनें शेवड़ाफुली से सुबह 6:55 बजे, सुबह 9:20 बजे, सुबह 11:05 बजे दोपहर 4:15 बजे, और रात 7:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
तारकेश्वर से शेवड़ाफुली के लिए ट्रेनें –
सुबह 5:55 बजे, सुबह 8:20 बजे, सुबह 10:05 बजे, दोपहर 2:46 बजे और शाम 6:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
03 जुलाई 2025 से शनिदेव दे रहे है वरदान ये 6 राशि के लोग बन जायेंगे करोड़पति
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 3 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
4100 करोड़ कमाने का 'लालच'! ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ा दी स्टूडेंट वीजा फीस, जानें अब क्या है अमाउंट
MP Monsoon: एमपी में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं की दोहरी मार; 30 जिलों में यलो तो 7 में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें
03 जुलाई से 12 जुलाई तक इन राशियों के लिए शुभ समय है …